IPL 2018, RR vs SRH : Manish Pandey flies like Superman to save crucial SIX | वनइंडिया हिंदी

2018-04-29 18

Manish pandey, who was ,not good with the bat today. But done excellent job in the field. Match was in nail-biting situation. Rajasthan royals's debutant mahipal lomror lofts over the field. Pandey at long-off snaffles it reverse-cupped, leaned back as he does so, and is right in front of the boundary. He's falling over with the momentum and released the ball as he was falling away.


मनीष पांडे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्ले से कुछ खास कमाल भले ही नहीं दिखा पाए. लेकिन, अपनी फील्डिंग से जरुर क्रिकेट फैंस का दिल जीता. 19वें ओवर में रॉयल्स के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने सिद्धार्थ कौल की एक गेंद को उठाकर दे मारा. लॉन्ग ऑफ पर खड़े पांडे ने कैच करने की कोशिश की. लेकिन, वह संतुलन नहीं बैठा पाए और बाउंड्री की तरफ गिरने लगे. इसी दौरान मनीष ने हवा में ही गेंद को फेंक दिया ताकि छक्का बच जाए. इसमें मनीष सक्सेस भी हुए.